हैरतअंगेज: युवती की गुमशुदगी मामले मे हुआ पर्दाफाश, नामजद आरोपी निकल बेकसूर

बाबर खान, संपादक IQ news24x7

हरिद्वार। दिनांक 31/01/24 को सलेमपुर महदूद रानीपुर निवासी व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिक लडकी को भगा ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इसी बीच कोतवाली मंगलौर क्षेत्र आसफनगर झाल पर एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा गुमशुदा नाबालिक के रूप में की गई, इससे प्रकरण ने नई करवट ली।

तमाम खोजबीन और पड़ताल के बाद भी नामजद युवक की प्रकरण में किसी भी प्रकार की संदेहास्पद संलिप्तता न मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुनः हस्तक्षेप व जरूरी निर्देश देते हुए टीम को अहम सुझाव दिये जिस पर विवेचना की अन्य संभावित दशा और दिशा पर काम करते हुए मालूमात की गई तो प्रकरण में एक नया संदिग्ध अजीम का चेहरा सामने आया।

अजीम की नाबालिक मृतका के साथ अक्सर मोबाइल पर बातें होती रहती थी जो धीरे-धीरे लव अफेयर में तब्दील हो गई। नाबालिक मृतका अजीम से शादी का दबाव बनाने लगी जिस कारण अजीम ने मृतका को घर से कहीं दूर चलने के लिए बुलाया और मौका देखकर मृतका का धोखे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद कातिल ने लाश को कट्टे में रखा और झौट्टा-बुग्गी में ले जाकर पथरी पॉवर हाउस के रैग्यूलेटर पुल से आगे गंग नहर में फेंक दिया।

हत्यारोपी अजीम पुत्र जमशेद नि0 ग्राम सलेमपुर हरिद्वार को नियमानुसार हिरासत में लेकर उसकी निशांदेही पर मृतका का मोबाइल फोन व अन्य सामान भी बरामद किया गया व दर्ज मुकदमें में धारा 302, 201 भादवि संलग्न कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here