स्मैक तस्कर दबोचा, 6.5 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

हरिद्वार/रूडकी।

कोतवाली गंगनहर पुलिस ने संदिग्ध वाहन / संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौराने मतलबपुरी तिराहे रूड़की पर मोटर साईकिल  सुपर स्पलेंडर को रोककर चैक किया गया।

संदिग्ध चालक मुर्तजा पुत्र मासूक अली निवासी ग्रा0 गढमीरपुर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार की चैकिंग करने पर 06.50 ग्राम अवैध स्मैक, 01 इलेक्ट्रानिक तराजू व एक मोबाइल बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0- 324/2024 धारा 8/21/60 NDPS Act बनाम मुर्तजा पंजीकृत किया गया। आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here