Blind murder case: सोलानी पुल हत्याकांड का खुलासा, 130 रुपये के लिए की गई हत्या

 बाबर खान, सम्पादक आईक्यू न्यूज़24x7 

हरिद्वार/रूडकी 20 मई। बीते 04 मई को रूडकी में सोलानी नदी के पुराने पुल के नीचे एक युवक का शव लहूलूहान हालात में पड़ा हुआ मिला था। मृतक की शिनाख्त नितिन उर्फ गुड्डु पुत्र नरेंद्र निवासी अम्बर तालाब रूडकी के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया था। ₹130 के लिए इतनी बड़ी घटना कर देना चिंताजनक है, टीम ने बढ़िया खुलासा किया है – एसएसपी हरिद्वार


प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल

बीते 04 मई को थाना कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत सोनाली पुलिस के पास/नीचे लहुलुहान अवस्था में एक शव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त नितिन उर्फ गुड्डू पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी तालाब रूडकी के रूप में हुई थी। मृतक की किसी अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। प्रकरण के संबंध में मृतक के भाई गौरव पुत्र नरेंद्र निवासी 79 पश्चिम अंबर तालाब, गंगनगर की तहरीर पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 303/24 धारा 302 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

रुड़की क्षेत्र के अति व्यस्त सोनाली पुल पर इस प्रकार की सनसनीखेज़ घटना होने पर प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा तत्काल फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाते हुए खुलासे के लिए 05 पुलिस टीमों का गठन कर शीघ्रता से घटना में सलिंप्त हत्यारे की धर पकड़ हेतु निर्देशित किया।

सीओ रुड़की नरेंद्र पंत एवं पुलिस टीम द्वारा गहनता से घटनास्थल को जाने-आने वाले सभी मार्गों से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं विभिन्न टीमों द्वारा एकत्रित की गई जानकारी में सामने आए तथ्यों के आधार पर हत्यारोपी की शिनाख्त साजिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी इस्लामनगर रूडकी के रूप में की। आरोपी की धरपकड़ में जुटी टीम को जानकारी मिली कि शातिर हत्यारोपी पहले भी किसी मामले में जेल जा चुका है और बेहद शातिर है और पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलने के साथ ही मोबाइल फोन के इस्तेमाल से भी परहेज करता है।

ऐसी परिस्थिती में मैन्युअल पुलिसिंग पर फोकस करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाते हुए अजमेर दरगाह सहित विभिन्न संभावित स्थानों पर आरोपी की तलाश में छापेमारी की गई लेकिन सफलता नही मिल पायी। पुलिस अधिकारियों की मॉनिटरिंग व टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच दिनांक 19/05/2024 की रात मिली गुप्त सूचना पर टीम ने कलियर दरगाह क्षेत्र से हत्यारोपी को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को घटनास्थल के पास रेत के अंदर से बरामद किया।

हत्या की वजह

पूछताछ में पता चला कि दोनों (हत्यारोपी और मृतक) नशे के आदी हैं। एक सप्ताह पूर्व मृतक नितिन उर्फ गुड्डू ने हत्यारोपी साजिद से मारपीट कर ₹130 रुपए छीन लिये थे। पैसे छीन लिए जाने एवं मारपीट से गुस्साये साजिद ने बदला लेने के लिए मृतक गुड्डू की तलाश शुरू कर दी। दिनांक 04/05/24 को हत्यारोपी साजिद भांग की पत्तियाँ मलने सोलानी पुल के नीचे पहुंचा तो उसे वहीं भांग पीते हुए गुड्डू मिल गया। रुपए वापस मांगने पर इन्कार करने पर दोनों में मारपीट होने लगी तो पहले से ही गुस्से से भरे हुए आरोपी साजिद ने भांग के पौंधे को काटने के लिए रखे गए चाकू से मृतक पर एक के बाद एक कई वार कर दिए और उसे मरा हुआ समझ कर मौके से भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here