सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो पर हरिद्वार पुलिस ने की कार्यवाही

editor- Babar khan

हरिद्वार । गुरुवार रात सड़क किनारे सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर शोरगुल कर माहौल बिगाड़ने वालों को सुधारने व आगामी नए साल में सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर आज थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में चौकी लालढांग व चंडी घाट क्षेत्रांतर्गत कांगड़ी मुख्य हाई वे पर स्थित होटल, ढाबे, शराब के ठेके के आसपास और चिड़ियापुर में स्थित ढाबों के पास सड़क किनारे खुले में शराब पीने वाले कुल 28 व्यक्तियों को दबोचा गया।

इस दौरान गिरफ्त में आए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर ₹9500 जुर्माना भी वसूला गया तथा चेतावनी दी गई कि भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते या हुडदंग मचाते मिले तो बेहद सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

  • खुले में जाम घटक रहे नवाबजादो का हरिद्वार पुलिस ने किया मोए मोए।
  • अभियान के दौरान 28 आरोपी दबोचे, पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
  • दोबारा यूं मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी, 9500 रुपए जुर्माना वसूला गया।
  • सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी- एसएसपी हरिद्वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here