शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग बना युवक की हत्या की वजह, पति-पत्नी और देवर गिरफ्तार

बाबर खान,
हरिद्वार/मंगलौर
10 सितम्बर 2024।

शादी शुदा औरत से प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को जान गँवानी पड़ी। युवक के साथ महिला के प्रेम प्रसंग की जानकारी महिला के पति को होने पर युवक की हत्या का प्लान बनाकर महिला ने युवक को मिलने अपने कमरे पर बुलाया। महिला ने पति व देवर के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद युवक के शव को बोरे में डाल नहर में फेंका दिया।

कोतवाली मंगलौर पर मुस्तकीम निवासी मलकपुरा कोतवाली मंगलौर में अपने पुत्र शादाब उम्र 24 वर्ष के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में कोतवाली मंगलौर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

गुमशुदा युवक की तलाश में जुटी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर युवक के बारे में जानकारी करने पर भी कोई लाभप्रद जानकारी हाथ न लगने पर आसपास मुखबिरों का जाल फैलाया गया साथ ही युवक की कॉल डिटेल भी खंगाली गई। आसपास से एकत्र जानकारी एवं कॉल डिटेल्स के आधार पर गुमशुदा युवक का कुछ नंबरों से लगातार बात किया जाना सामने में आया।

कोतवाली मंगलौर पुलिस की लगातार मेहनत एवं पूछताछ से पता चला कि गुमशुदा युवक का ग्राम तेलीवाला कोतवाली गंगनहर निवासी एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था। इस बात का पता जब महिला के पति को चला तो महिला के पति व देवर ने मिलकर शादाब को मारने की योजना बनाई।

महिला ने शादाब को अपने कमरे बुलाया और महिला ने पति व देवर के साथ मिलकर प्लान के तहत युवक का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में डालकर नहर में फेंक दिया।

कोतवाली मंगलौर ने हत्यारोपी अफजाल पुत्र तस्लीम निवासी तेलीवाला थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार, महिला पत्नी आफताब निवासी तेलीवाला थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार और सावेज पुत्र तस्लीम निवासी तेलीवाला थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से मृतक का मोबाइल फोन और बाये पैर का चप्पल बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here