देहरादून। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के देहरादून स्थित पत्र सूचना कार्यालय (PIB) द्वारा सोमवार को कोर्ट रोड स्थित सरदार पटेल भवन में एक जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 विषय पर मीडिया कार्यशाला ’वार्तालाप’ का आयोजन किया है।
वार्तालाप में श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पीआईबी की महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाल गौड़ भी मौजूद रहीं। इस मौके पर पत्रकारों को तीन नए आपरिधक कानूनों पर वक्ताओं- पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण श्री बरिंदरजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, श्री शेखर सुयाल और सहायक विवेचना अधिकारी श्री जावेद अहमद द्वारा जानकारी दी गई।