बाबर खान, हरिद्वार/रूड़की 24 सितम्बर 2024।
रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
आज कोतवाली रुड़की के क्षेत्र ग्राम नगला इमारती के पास दिल्ली-हरीद्वार हाइवे पर तेज रफ्तार उत्तरांखड रोडवेज बस नं UK-08 PA1981 ने मोटरसाइकिल नं UK17S 4136 को कुचल दिया। जिसमें बाइक सवार मदान पुत्र इलियास उम्र 19 वर्ष व शादाब पुत्र शहजाद निवासीगण ग्राम गढ़ी संघीपुर लक्सर हरिद्वार, उम्र 17 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं बस 35-40 मीटर तक दोनों युवको को घसीटते हुए ले गई।
इसी दौरान आज यानी 24 सितंबर को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल हरिद्वार से घटनास्थल की ओर जा रहे थे। जैसे ही एसएसपी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला इमरती के पास पहुंचे तो एक्सीडेंट देखकर अपनी गाड़ियों को काफिला रुकवाया और एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी से दोनों मृतकों को स्वयं व अपने ड्राइवर एवं गनर तथा राहगीरों की सहायता से सिविल अस्पताल भिजवाया।
कप्तान ने स्वयं आगे खड़े रहकर गाड़ियों के लंबे जाम को खुलवाया और मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को बुलाया। व्यवस्था पूरी तरह सुचारु होने तक कप्तान मौके पर मौजूद रहे। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से के थाने भिजवाया गया।
विज्ञापनसभी कंपनियों के सेकेंड हैंड मोबाइल फोन उचित दामों पर उपलब्ध
MOBILE मंडी Adress- petrol pump market shop no. 3 near jwalapur railway station jwalapur-haridwar mo.8077622771,9045246567
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुँचे। इस दुःखद घटना से मृतको के परिजनों और गांव में मातम का माहौल हैं।