हरिद्वार/ज्वालापुर 28 नवंबर 2024।
ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी को एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एक मामले को लेकर भाजपा जिला नेता ने एसएसपी से शिकायत की गई थी।
बता दें बीते सितम्बर माह में SI ऋषिकांत पटवाल को रेल चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो पक्षो में मारपीट का मामला रेल पुलिस चौकी ज्वालापुर पहुँचा था। जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने रेल चौकी प्रभारी से फ़ोनवार्ता करते हुए एक पक्ष की पैरवी की। चौकी प्रभारी का कहना था की दोनों पक्षों की जानकारी लेने के बाद कार्यवाही की जाएगी। इस बात पर जिला अध्यक्ष की रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल से नोकझोंक हो गई।
वहीं जिला अध्यक्ष का कहना है कि उनके साथ चौकी प्रभारी ने अच्छा व्यवहार नही किया और अभद्रता की है जिलाध्यक्ष ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। जिसके बाद एसएसपी ने मंगलवार रात रेल चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की।