स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

हरिद्वार/ज्वालापुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा और हरिद्वार के ब्लड वॉलियंटर ग्रुप ने संयुक्त रूप से रविवार को श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा ज्वालापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ब्लड वॉलियंटर ग्रुप के सक्रिय सदस्य अशोक कुमार कालरा ने बताया कि इस दौरान 112 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कैंप के दौरान जिला ब्लड बैंक एवं एम्स ऋषिकेश से पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदान कराया।

वहीं मुस्लिम सेवा संगठन की और से रविवार को ज्वालापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुस्लिम सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष अतहर अंसारी के संयोजन व डा.सलमान एवं तनवीर मंसूरी के नेतृत्व में ज्वालापुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 50 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवाओं में जमालपुर के समीर अंसारी ने 44वीं बार और नसीम ने 27वीं बार रक्तदान किया।

संगठन के अध्यक्ष अतहर अंसारी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी का जीवन बचाने में मदद मिलती है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। डा.सलमान व तनवीर मंसूरी ने कहा कि रक्तदान को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति में ना रहें। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि रक्तदान के बाद शरीर में नया रक्त बनता है। जिससे शरीर स्वस्थ बनता

है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here