युवती के अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार

 उमर खान 

हरिद्वार/ मंगलौर 01 मई।

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने युवती का अपहरण एवं गैंगरेप प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 6 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचा है।

गत 30मई की रात्रि में कोतवाली मंगलौर पर डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला को दो युवकों द्वारा गाड़ी में ले जाकर अपहरण कर लिया गया है ।युवती की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर मु0अ0सं0 448/24 धारा 362, 376डी व 506 में मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस डेटा एवं अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपी युवकों शादाब पुत्र अल्लादिया व खुशहाल पुत्र सिकंदर निवासीगण ग्राम कुमराड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को घटना के मात्र 06 घंटे के भीतर दबोचने में कामयाबी हासिल की और इस घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लिया। आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here