मिर्ची पाउडर गैंग का पर्दाफाश,एक सदस्य आया पुलिस की गिरफ्त में

बाबर खान
हरिद्वार/मंगलौर
02 अक्टूबर 2024।

हरिद्वार पुलिस ने मिर्ची पाउडर गैंग पर्दाफाश पर्दाफाश करते हुए मिर्ची पाउडर गैंग का एक सदस्य दबोचा लिया। पुलिस उसके साथियो तलाश में जुटी हुई है।

बीते सितम्बर माह में  अज्ञात बदमाशों ने मिर्च स्प्रे डालकर मंगलौर निवासी व्यापारी से लूट की थी।  विपिन कुमार निवासी मंगलौर ने 12 सितम्बर को स्वयं की आंख में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा मिर्च पाउडर स्प्रे डालकर ₹10000 छीन कर ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा 309(4) BNS पंजीकृत कराया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने घटना के खुलासे व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए गठित टीम को निर्देशित किया गया था।

गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में लूट की घटनाओं में गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।



         विज्ञापन

मोबाइल मंडी में सभी कंपनियों के सेकेंड हैंड मोबाइल फोन उचित दामों पर उपलब्ध

      MOBILE मंडी     Adress- petrol pump market
shop no. 3
near jwalapur railway station
jwalapur-haridwar
mo.8077622771,9045246567



जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को घटना में शामिल एक अभियुक्त सुमित पुत्र ओमपाल निवासी नजरपुरा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को मंगलौर क्षेत्र के नहर पटरी से लूटी गई धनराशि ₹3050 के साथ दबोचा गया।

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

लूट की घटना में गिरफ्तारी व जांच में पुलिस टीम में SHO मंगलौर शांति कुमार, SSI रफत अली,
SI नवीन नेगी,
हेड कांस्टेबल श्याम बाबू, कांस्टेबल 857 उत्तम, कांस्टेबल 540 मोहन, कांस्टेबल रविंद्र खत्री, कांस्टेबल राजेश देवरानी, कांस्टेबल विनोद बर्थवाल, कांस्टेबल महिपाल CIU शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here