भेल हरिद्वार में 2045 मतदानकर्मियो को दिया प्रशिक्षण

हरिद्वार। भेल हरिद्वार के कन्वेंशन हाल में शुक्रवार को दो चरणों मे 2045 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त लोकसभा चुनाव के सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा ने मतदानकर्मियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव कराने को कहा है।
उन्होंने कहा मतदान केंद्रों पर विभिन्न प्रकार की विचारधारा वाले लोग मिलेंगे सभी के साथ शालीनता व विन्रमता से व्यवहार करें। किसी के साथ भी गलत व्यवहार न करे।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही बारीकियों को आत्मसात करें, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसका नियमानुसार समाधान किया जाए या उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लिए जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि निर्वाचन में किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मतदान का सारा दारोमदार मतदान पार्टियों पर निर्भर है। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो। सभी को गर्व होना चाहिए की विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर मिला है। हम मतदान टीमों की निगरानी कर सकते हैं लेकिन मतदान को त्रुटि रहित संपन्न कराना मतदान पार्टियों का दायित्व है।

नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने, वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय के कार्य एवं दायित्व, मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here