रिपोर्टर-नवाज अब्बासी
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने फरार चल रहे 5-5 हजार रूपये के ईनामी पति-पत्नी को दबोच लिया है।
बीते वर्ष दिनांक 28/4/2023 तनुज पंवार पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह नि0 शिवालिक नगर रानीपुर जिला हरिद्वार ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कर बताया था कि अरूण कुमार सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी म0 न0 36 भागीरथी गंगा विहार भूपतवाला ने अपना मकान और गाड़ी बेचने के नाम से मेरे से 21 लाख रूपये ले लिये। मकान व गाडी न देने व अपने पैसे वापस मांगने पर अरूण व उसकी पत्नी ने मेरे साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगे, जिस पर कोतवाली नगर में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में आरोपी पाए गए दंपति तब से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना डेरा बदल रहे थे। उक्त आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित था ।
दिनांक 27/4/2024 को कोतवाली नगर पुलिस टीम व सीआईयु रूड़की की संयुक्त कार्यवाही में आरोपि पति पत्नी को धर दबोचते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपी दंपत्ति को जेल भेज दिया । आरोपी मूल रूप से ग्राम जंढेडी बाजार, जि० सहारनपुर उ०प्र० के निवासी हैं।