फकीर व सपेरे की जोड़ी दिन में घूम कर घरों की करते थे रेकी, रात में बंद घरों के ताले तोड़ करते थे हाथ साफ, दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जैनुल अंसारी,
हरिद्वार/रुड़की
29 नवंबर 2024।

 

हरिद्वार पुलिस ने बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस सहित लाखों की ज्वैलरी बरामद की है।

  • फकीर व सपेरे की जोड़ी ने बंद घरों के ताले तोड़ लाखों की ज्वैलरी पर किया था हाथ साफ
  • अंगूठा छाप हैं दोनो आरोपी, एक पूर्व में चोरी के मामले में देहरादून से जा चुका है जेल
  • दिन में घूम कर करते थे रेकी, रात को देते थे घटना को अंजाम

बीते 23 नवंबर को संदीप कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी आर्य विहार गणेशपुर रुड़की ने कोतवाली गंगनहर में सूचना दी कि दिनांक 21.11.2024 को जब वह शादी समारोह में गया था। उसी बीच उसके बंद पड़े घर से अज्ञात चोरों ने उसका लाइसेंसी रिवाल्वर तथा सोने-चांदी के आभूषण तथा नगदी चोरी कर ली है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 669/2024 धारा 305, 331(4) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया।





घटना के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार के कड़े दिशा निर्देशों पर गठित पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी पतारसी कर घटना स्थल को आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ करते हुए दो अभियुक्तों मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद सुल्तान निवासी मौहल्ला कानून गोयान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर हाल बम्बई मदरसा के पास झुग्गी झोपड़ी थाना कलियर जनपद हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष व मनदीप पुत्र जड्डुनाथ निवासी ग्राम खेमकरण थाना मोहननगर जिला अमृतसर पंजाब हाल निवासी बम्बई मदरसा के पीछे कलियर, थाना कलियर रुड़की उम्र 20 वर्ष को गणपति कॉलोनी रुड़की के पास खाली मैदान से चोरी के समान के साथ दबोचा गया।

कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दिनांक 16.02.2024 को कलियर क्षेत्रांतर्गत भी बंद मकान में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था।

अभियुक्तों की निशांदेही पर कलियर स्थित बम्बई मदरसा के पास अभियुक्त मनदीप के किराए के मकान से दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी की गई सम्पत्ति बरामद की गई।

दोनो आरोपी अनपढ़ हैं चोरी की घटनाओं से अपनी आजीविका चलाते हैं। अभियुक्त मनदीप चोरी के मामले में जनपद देहरादून से जेल जा चुका है।

बरामद माल का विवरण-
1. रिवाल्वर मय 10 जिन्दा कारतूस
2. 01 नोज पिन पीली धातु
3. 01 जोड़ी कान के टॉप्स पीली धातु
4. 01 अगूंठी पीली धातु
5. 01 जोड़ी पाजेब मोटी व 01 जोड़ी पाजेब पतली सफेद धातु
6. 02 सफेद सिक्के

थाना कलियर के मु0अ0सं0 49/2024 धारा 380,457 भा0द0सं0 से सम्बन्धित बरामदगी-

1- 03 जोड़ी पाजेब सफेद धातु व 01 सफेद धातु की चैन, 02 सफेद धातु के पैण्डेंट मय चैन, 02 जोड़ी बिछुए सफेद धातु

चोरी की घटना का खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में एश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर, SSI प्रदीप कुमार, SI नवीन कुमार, ASI मनीष कवि, हे0का0 271 इसरार अली, का0 1187 नितिन, का0 1106 लाल सिंह, का0 885 मनमोहन, रि0का0 202 रविकान्त, का0चा0 लाल सिंह, म0का0 115 पूजा रावत शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here