बाबर खान।
हरिद्वार में 11:00 बजे तक का मतदान
हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा में 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत
हरिद्वार 20.03%
रानीपुर 27.42%
ज्वालापुर- 28.50%
भगवानपुर 31.21%
झबरेडा 31.68%
पिरान कलियर 24.29%
रूड़की 20.94%
खानपुर- 31.12%
मंगलौर 27.75 %
लक्सर 29.74%
हरिद्वार ग्रामीण 33.23%
हरिद्वार सीट का कुल मतदान- 27.75%
वहीं प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से चुनाव बहिष्कार की खबर सामने आ रही है। कई बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमनटाउन में मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से मात्र छह वोट पड़े है। आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पुलिस व प्रशासन लोगों को समझाने में जुटा हुआ है, लेकिन मोटीधार, मसराना, बीच कफलानी, लोहारी गढ़, दोक, पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं है। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं थराली के देवराड़ा मतदान केंद्र पर भी अभी तक कोई मतदाता नहीं पहुंचा है।