पूर्व राज्यमंत्री बाबू नईम कुरैशी ने देशवासियों को ईद उल फितर व नवरात्रों की मुबारकबाद देते हुए की मुल्क में भाईचारा बनाए रखने की अपील।

बाबर खान संपादक आईक्यू न्यूज़24x7।

हरिद्वार/जवालापुर। देश में चुनाव के माहौल के बीच त्यौहारो का भी सीज़न चल रहा है, एक तरफ जहां देश का बड़ा पर्व ईद का त्योहार है, वही नवरात्र भी शुरू हो गये हैं, ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी व पूर्व मंत्री बाबू नईम कुरैशी ने देशवासियों को ईद व नवरात्र पर्व की मुबारकबाद देते हुए मुल्क में भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी तबके के लोग हमेशा एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते आए हैं, कहा कि हमारा देश सदियों से गंगा जमनी तहजीब की मिसाल रहा हैं, ईद व नवरात्र के अवसर पर क़ुरैशी ने सभ्य समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार में सब एक दूसरे का सहयोग करें और आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करें।

बता दें कि नईम कुरैशी पंचपुरी हरिद्वार में गंगा जमनी तहजीब की मिसाल रहें हैं, उनको सभी वर्गों और धर्म के लोगों के बीच एकता की मिसाल के रूप में जाना जाता है, क़ुरैशी लगभग पिछले चालीस वर्षों से समाज को जोड़ने और भाईचारा कायम करने का काम कर रहे हैं।

वहीं, ईदगाह कमेटी के सदर इरफ़ान अंसारी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए बताया कि ज्वालापुर ईदगाह में ईद की नमाज़ 10 बजे अदा की जाएगी इस मौके ईदगाह कमेटी के शमीम अहमद, रफी खान, व सगीर अंसारी, अयान कुरैशी, नवाज अब्बासी, अरशद कुरैशी, आसिफ़ कुरैशी, लईक अंसारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here