पार्किंग में खड़े वाहनों से चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ़्तार

ज़ैनुल अंसारी

हरिद्वार 31 मई। पार्किंग में खड़े वाहनों को निशाना बनाकर डुप्लीकेट चाबी से वाहनों ताला खोलकर चोरी करने वाले शातिर चोर को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पकड़े गए शातिर चोर से चोरी किया हुआ समान बरामद कर लिया है।

बीते 17 अप्रैल को श्रीमती दीक्षा शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा निवासी मंत्रा हैप्पी होम विला सिडकुल हरिद्वार ने  पार्किंग में खडे अल्टो कार से सोने की अंगूठियां आदि कागजात चोरी होने के संबंध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 308/24 धारा 379/406 भादवि व दिनांक 27 मई को वादी ओमप्रकाश पुत्र हेतराम निवासी झण्डा सुर्द थाना सरदुलगढ जिला मानसा पंजाब की खडी गाडी से लेपटाप चोरी होने के संबंध में मु0अ0सं0 448/24 व धारा 379 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरो को चेक कर पंतद्वीप पार्किंग गेट न० 02 से अभियुक्त कुलदीप पुत्र जयसिंह निवासी मकान नंबर 03-81 मनमोहन नगर अम्बाला सिटी थाना बलदेवनगर जिला अम्बाला हरियाणा को मुकदमे से सम्बन्धित चोरी की गयी 04 पीले धातु की तथा एक रोज गोल्ड धातु की लेडीज अंगूठी, चोरी लैपटॉप एचपी कम्पनी व घटना में प्रयुक्त चाबी के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त आपराधिक इतिहास है। पूर्व में अम्बाला और थाना बहादराबाद हरिद्वार से भी जेल जा चूका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here