परिजनों की डांट से नाराज लापता नाबालिग झबरेड़ा से मिला

हरिद्वार। पुलिस टीम को गश्त के दौरान एक नाबालिग युवक थाना झबरेड़ा के लखनौता क्षेत्र में लावारिस हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा थाने पर लाकर पूछताछ की गयी तो नाबालिक युवक ने नाम विशाल पुत्र संजय निवासी -बसंतकुंज नई दिल्ली बताया गया व परिजनों की डांट से नाराज होकर बसंत कुंज नई दिल्ली से ट्रेन में बैठकर देवबंद तक आना बताया और उसके बाद पैदल चलकर लखनौता झबरेडा पहुंचना बताया। नाबालिक युवक के परिजनों को जानकारी दी गई व युवक को सकुशल उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है। गुमशुदा से मिलने के बाद परिजनो के चेहरे पर मुस्कान लौट लायी व परिजनो ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here