बाबर खान हरिद्वार/ज्वालापुर 05 अगस्त 2024।
नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटों के भीतर बिजनौर से दबोच लिया। दोनों बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दिनांक 02 अगस्त को दीपक शर्मा निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर में लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी व उसकी दोस्त उम्र 14 वर्ष 01 अगस्त को घर से मंदिर के लिए गए लेकिन वापस नही लौटी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर ने टीम गठित कर तत्काल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रसार प्रचार कर/घटना स्थल पर पहुंचकर मेनुअली /मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया ।
कड़ी सुरागरसी पतारसी/परिजनों/दोस्तों से गहनता से पूछताछ कर/तकनीकी सहायता के लिए लगातार CIU टीम से संपर्क किया गया। कड़ी मेहनत के पश्चात दिनांक 03 अगस्त को एक नाबालिग बालिका काल्पनिक नाम रानी पुत्री दीपक शर्मा निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर को मुजफ्फरनगर बस अड्डे से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया और दिनांक 04 अगस्त को दूसरी नाबालिक बालिका काल्पनिक नाम सोनी पुत्री स्व०अर्जुन निवासी मोहल्ला धीरवाली ज्वालापुर को बिजनौर से आरोपी शोएब पुत्र वजीरा निवासी ग्राम औरंगाबाद शकूरपुर थाना मण्डावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के साथ से बरामद किया।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट, उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन, उप निरीक्षक विकास रावत, कां० 861 सन्दीप कुमार, महिला कां०1494 शोभा और तकनीकी सहयोग में कां० वसीम(CIU) शामिल रहे।