देहरादून के नामचीन बोर्डिंग स्कूल में 8वीं के छात्र से रैगिंग के बाद किया कुकर्म, मुकदमा हुआ दर्ज

देहरादून
06 सितंबर 2024।

देहरादून के एक नामचीन स्कूल में छात्र के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है।
छात्र के पिता ने असम के गुवाहटी में पूरे घटना की जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। जीरो एफआईआर देहरादून भेजी गई है। पीड़ित छात्र के पिता असम पुलिस में सीनियर पद से रिटायर हैं।

एफआईआर में पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल प्रशासन पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। जिससे वह बेटे को लेकर गुवाहटी चले गए। हालांकि स्कूल प्रशासन ने इस आरोपो को खारिज किया है। पीड़ित के पिता ने शिकायत में कहा कि उनका बेटा देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में 8वीं का छात्र है। बीते कुछ दिनों से बेटा फोन पर उनसे बात नहीं कर रहा था इसके बाद वह उससे मिलने स्कूल पहुंचे।
पीड़ित छात्र के पिता के मुताबिक उनका बेटा बेहद उदास था। जब उसको विश्वास में लेकर इसकी वजह पूछी तो उसने बताया कि सीनियर छात्रों ने उसकी रैगिंग और यौन उत्पीड़न किया है। पीड़ित के पिता ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की पर स्कूल प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद वह बेटे को लेकर गुवाहटी चले गए। वहीं से मामले में पुलिस को एफआईआर दी।

 

देहरादून एसएसपी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले अपने बेटे के साथ हॉस्टल में सीनियर छात्रों के रैगिंग, मारपीट और शारीरक शोषण का आरोप लगाया है। मामले में मारपीट और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यौन शोषण के मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि इंक्वारी सेटअप की गई है। स्कूल में भी जांच की जा रही है। सभी छात्रों से भी पूछताछ की गई है। उनका कहना है जांच अगर पुलिस जांच करती है तो स्कूल प्रशासन जांच में पूरा सहयोग करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here