हरिद्वार/ज्वालापुर। हरिद्वार जनपद में दुपहिया वाहन चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आये दिन जनपद के किसी न किसी क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। उधर पुलिस भी चोरो को पकड़ कर जेल भेज रही है। पुलिस की सतर्कता एवं चोरों की धरपकड़ के बावजूद भी वाहन चोर बाज नही आ रहे है।
हाल ही में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से दो दुपहिया वाहन चोरी किये गए और कोतवाली नगर क्षेत्र से एक दुपहिया वाहन चोरी किया गया है। इखलाक निवासी दरियापुर दयालपुर ने कोतवाली ज्वालापुर को शिकायत में बताया आशियाना होटल के पास से उसकी बाइक चोरी कर ली गई। और रवीश कुमार निवासी ज्वालापुर ने शिकायत में बताया कि पुरानी सब्जी मंडी में उसकी दुकान के पास खड़ा स्कूटर चोरी हो गया है।
वही कोतवाली नगर में बचनसिंह निवासी सहसपुर देहरादून ने बताया कि रोडिबेलवाला चौकी के सामने मैदान में पार्क उसकी बाइक चोरी कर ली गई है।