28 फरवरी 2024
हरिद्वार। चमार बाल्मीकि महासंघ के कार्यकर्ताओं ने अपने पुरखे बामसेफ के सहयोगी संस्थापक माननीय दीना भाना जी के जन्म दिवस के अवसर पर कनखल बाल्मीकि आश्रम में चौधरी सुरेंद्र तेश्वर जी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ की तहसील टप्पल के गांव रायगढ़ी के ग्राम प्रधान श्री कालीचरण बाल्मीकि जी की पत्नी के शव का दाह संस्कार ना करने देने वालों के विरोध में बैठक कर मृतक की आत्मा को शांति एवं पीड़ित परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
पंचायत के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आजादी के 77 साल बाद उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के ग्राम रायगढ़ी के ग्राम प्रधान श्री कालीचरण बाल्मीकि जी की मृतक पत्नी का श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने से रोक कर मनुवादियों ने देश के मूल निवासी बहुजन समाज का घोर अपमान कर गंभीर अपराध किया है इससे समाज में भारी आक्रोश है। इस अमानवीय कृत्य की मूल निवासी बहुजन समाज कड़े शब्दों में घोर निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि दोषियों के खिलाफ अविलंब कड़ी कार्यवाही की जाए।