थार से ओवरटेक कर जान से मारने की नीयत से किया हमला, पिल्ला गैंग का एक सदस्य आया पुलिस की गिरफ्त में, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

हरिद्वार/ज्वालापुर
21 अक्टूबर 2014।

ज्वालापुर कोतवाली के क्षेत्र आर्यनगर चौक के पास थार कार में सवार युवकों ने ओवरटेक करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर जान से मारने की नियत से हमला किया था। हमलावर आरोपियों की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बीते छः अक्टूबर को मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय पी०एन० जोशी निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर की लिखित तहरीर पर अज्ञात कार (थार) सवार युवकों के खिलाफ दिनांक 05/10/2024 को आर्य नगर चौक ज्वालापुर के पास उसके पुत्र आयुष की कार को ओवर टेक कर रास्ता रोकने, मारपीट करने, गाड़ी/मोबाइल फोन की तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा किया गया था।

वारदात के खुलासे के लिए घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर आरोपी युवकों को चिन्हित करते हुए वाहन (थार) को कब्जे पुलिस लेकर कोतवाली ज्वालापुर में दाखिल किया गया।

आरोपी युवकों की तलाश में लगातार संभावित स्थलों पर दबिश देने पर पुलिस टीम ने दिनांक 20/10/2024 को मुखबिर खास की सूचना पर एक आरोपी गोविंद सिखोला पुत्र ललित सिखोला निवासी मोहल्ला लकड़हारान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार थार में सवार हमलावर पिल्ला गैंग के सदस्य है। पकड़ा गया आरोपी एलएलबी सेकेंड ईयर का छात्र भी पिल्ला गैंग का सदस्य है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SI केदार सिंह चौहान, SI रविंद्र जोशी, कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here