हरिद्वार/ज्वालापुर। फार्च्यून तेल की पेटिया चोरी कर ले जाने संबंधी प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 01 आरोपी दबोचा, तेल की 5 पेटी (कुल 80 पैकेट) बरामद किया है।
वादी विपिन शर्मा पुत्र शील चंद्र शर्मा निवासी रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर द्वारा कोतवाली पर 03 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उक्त आरोपियों ने सराय रोड ज्वालापुर स्थित श्री राम ट्रेडर्स गोदाम से 600 फॉर्च्यून तेल की पेटिया चोरी कर ली हैं। शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पास संख्या 356/24 धारा 380 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
विवेचना एवं आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आज दिनांक 15/04/2024 को 01 आरोपी रिजवान पुत्र लियाकत अली निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को जटवाडा पुल पर दबिश देकर दबोचते हुए आरोपी की निशांदेही पर 5 पेटी जिसमें फॉर्च्यून तेल के 80 पैकेट थे, बरामद किए गए। बरामदगी पर मुकदमें में धारा 411 भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई। आरोपी को बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम-
1-उपनिरीक्षक रविंद्र जोशी
2-का0 नरेंद्र राणा
3-का0 रवि चौहान