वारदात: हरिद्वार में ट्रेन रोककर बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप

बाबर खान, सम्पादक आईक्यू न्यूज़24x7

हरिद्वार/लक्सर 17 मई। हरिद्वार जनपद क्षेत्र में सहारनपुर -मुरादाबाद रेल मार्ग पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों ने ट्रेन की पटरी पर लगे सिग्नल पर गीली मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोक दिया। ट्रेन रुकने के बाद बदमाशों ने ट्रेन के डिब्बों में चढ़कर हथियारों के बल पर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों को देख यात्रियों ने शोर मचाया। यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रेन चला दी बदमाश ट्रेन से उतर कर फरार हो गए। रेलवे पुलिस व प्रशासन वारदात जांच में जुट गया है।

 
वारदात के बाद जांच करने पहुचे अधिकारी

जीआरपी पुलिस के अनुसार वारदात बृहस्पतिवार रात 3.30 बजे घटी। चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही 04518 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन लक्सर स्टेशन के पास हड़वाहा नाला पुल के निकट सिग्नल नहीं दिखने के कारण रुक गई। बदमाशों ने सिग्नल पर गीली मिट्टी लगा दी थी, जिससे चालक को हरी बत्ती दिखाई ही नहीं दी। ट्रेन रुकते ही रेलवे ट्रैक पर खड़े कुछ बदमाश एक डिब्बे में चढ़ गए और हथियार दिखाकर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। इस पर यात्रियों ने शोर मचा दिया। मामले की भनक लगते ही चालक ने गाड़ी चला दी। इस पर बदमाश ट्रेन से उतर गए। इस दौरान उन्होंने पथराव भी किया।



           विज्ञापन



कुछ ही मिनटों बाद इसी रुट से गुजर रही 22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में भी बिल्कुल ऐसे ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार तड़के से दोपहर तक जीआरपी एसपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला, एसओ लक्सर जीआरपी संजय शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौके पर जांच-पड़ताल में जुटे रहे। पुलिस को बावरिया गिरोह पर शक है, कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दावा है कि जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।







मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बृहस्पतिवार रात हुई वारदात दिन तक छुपाने की कोशिशें होती रहीं। दोपहर में मीडिया को खबर लगी तो आला अफसरों ने वारदात कबूली, लेकिन महिलाओं से लूटपाट को लेकर अनभिज्ञता जताई। उनका कहना था कि ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों ने वारदात की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 139 पर दी थी। इस दौरान एक महिला यात्री ने बताया था कि बदमाशों ने उनकी सोने की चेन और एक अन्य महिला का मंगलसूत्र छीन लिया है। इसके साथ ही वह कुछ लोगों का अन्य सामान भी ले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here