देहरादून/ऋषिकेश 11जून 2024।
कल 10 जून सोमवार को योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में तकरीबन 12 बजे उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन की धुलाई सफाई की जा रही थी उसी दौरान कर्मियों को स्लीपर कोच में टॉयलेट के पास काली पॉलिथीन मिली जिससे बदबु आ रही थी। कर्मियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पॉलीथिन खोलकर देखा तो उसमें महिला के कटे हुए हाथ व पैर मिले।(चूड़ी व नेल पेंट लगे हुए )
जीआरपीएफ देहरादून के प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह राणा ने मीडिया को बताया उज्जैन एक्सप्रेस रविवार शाम सात बजे योगनगरी स्टेशन पहुचती है। सोमवार सुबह धुलाई के दौरान पॉलीथिन में महिला के अंग मिले है।
SHO राणा ने बताया ये ट्रेन इंदौर से आगे लक्ष्मीबाई नगर मध्यप्रदेश से शुरू होती है। इसलिए इंदौर के जीआरपीएफ SHO संजय शुक्ला से इस संबंध में बात की। SHO शुक्ला ने उन्हें बताया बीते 09 जून को एक अन्य ट्रेन से सीट के नीचे रखे बैग से महिला का शव दो हिस्सो में मिला है। जिसके हाथ पांव कटे हुए है। महिला की उम्र 25 वर्ष के करीब है। इस संबंध में रेलवे थाने इंदौर में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है।
SHO जीआरपी देहरादून ने बताया मिले अंगों को एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। अंगों की फोरेंसिक जांच में स्पष्ट हो पायेगा।