गैंगस्टर टोनु साथी के संग गिरफ्तार

 बाबर खान 

हरिद्वार/मंगलौर 01जून।

हरिद्वार पुलिस ने कुख्यात दुराचारी गैंगस्टर टोनू को उसके साथी संग दबोचकर जेल भेज दिया। टोनू पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में दर्जनों मुकदमें दर्ज है।

थाना कोतवाली मंगलौर क्षेत्र का कुख्यात अपराधी जो गैंगस्टर/गुंडा प्रवृत्ति का है तथा जिस पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कुख्यात अपराधी एवं उसके साथियों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 22-05-2024 को धारा 307, 394 आईपीसी वादी श्रवण पुत्र चोहल सिंह व धारा 307 323 504 506 आईपीसी वादी मुकुल कुमार पुत्र आदेश द्वारा मुकदमे पंजीकृत कराये गया थे।

टोनू की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधीनस्थों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिसके फलस्वरुप  31 मई को उपरोक्त मुकदमों से संबंधित मुख्य आरोपी टोनू उर्फ जसवीर पुत्र मैनपाल निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार और उसके साथी विनीत पुत्र रविंदर निवासी ग्राम आमखेड़ी कोतवाली मंगलौर को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 314 बोर के दो तमंचे व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here