संवाददाता देहरादून 28 अप्रैल। थाना प्रेमनगर पुलिस ने कोबरा गैंग के तीन नशा तस्करों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी (Lysergic acid diethylamide) व हेरोइन बरामद की गई है। बरामद ड्रग्स की कीमत 2 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।
आज थाना प्रेमनगर पुलिस ने करोड़ों रुपए की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 3 नशा तस्करों को नंदा की चौकी बिधोली रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी के 2058 ब्लॉट्स और 6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत 2 करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि भारतीय बाजार में कीमत 63 लाख रुपए आंकी जा रही है।
आरोपियों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त इको स्पोर्ट्स कार न० UK07 DP 3535 और बलेनो कार न० HR26 CY 3362 जब्त कर ली गई है। आरोपी एलएसडी ड्रग्स मंगवाने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल करते थे। बरामद एलएसडी कॉलेज स्टूडेंट और पार्टियों में सप्लाई होनी थी। तीनो आरोपी रजत भाटिया, शिवम अरोड़ा निवासी सहारनपुर और कृष गिरोटी निवासी देहरादून को कोबरा गैंग के सदस्य बताए जा रहे है। बता दें, पूर्व में भी देहरादून पुलिस ने एक विदेशी महिला के साथ कोबरा गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि तीनों आरोपी एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, तभी से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद तीनों कोबरा गैंग के संपर्क में आए और देहरादून में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों और पार्टियों में एलएसडी ड्रग्स व हेरोइन की सप्लाई करने लगे। बताया कि आरोपी रजत भाटिया बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब पर हाई प्रोफाइल ड्रग्स को ऑर्डर करके कोरियर के माध्यम से ड्रग्स मंगवाता है। कृष गिरोटी और शिवम अरोड़ा एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के छात्र हैं। ऐसे में ये दोनों अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों से संपर्क कर उन्हें एलएसडी ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थ महंगे दामों मे उपलब्ध कराते थे।
एसएसपी ने बताया कि पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है। अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों और पार्टियों में एलएसडी ड्रग्स के साथ अन्य मादक पदार्थों की भी मांग होने के कारण आरोपी अपने पास हेरोइन और अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े एलएसडी डीलर के संबंधों के बारे में जानकारी मिली है, जिनको चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल थाना प्रेमनगर में तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।