कोकीन तस्करी करते 03 नशातस्कर गिरफ्तार, 183 ग्राम कोकीन बरामद

हरिद्वार/मंगलौर

25 सितम्बर 2024।

मंगलौर पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्यवाही से नशा तस्करों में खलबली मची हुई है। संयुक्त टीम ने 183 ग्राम कोकीन के साथ तीन नशा तस्करो को गिरफ्तार किया।

धर्मनगरी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे:- एसएसपी हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

कोतवाली मंगलौर पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम ने नशातस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए लंढौरा क्षेत्र से कोकीन की तस्करी करते हुए 03 अभियुक्तों आजाद पुत्र करम इलाही निवासी जैनपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार से 115 ग्राम कोकीन, तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर से 45 ग्राम कोकीन और फरियादी अली पुत्र अख्तर हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर हरिद्वार से 23 ग्राम कोकीन के साथ दबोचा गया। बरामद कोकीन की कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख आंकी गई।

अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली मंगलौर पर धारा 8/21/60 एन० डी० पी० एस० अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी

183 ग्राम कोकीन
व तस्करी में प्रयुक्त बाइक

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- उ0नि0 रणजीत तोमार- ANTF हरिद्वार
2-उ0नि0 नवीन चौहान- कोत मंगलौर
3-हे0कानि0 मुकेश ANTF
4-हे0कानि0 राजवर्धन ANTF
5-हे0कानि0 सुनील ANTF
6-कानि0 717 सतेन्द्र ANTF
7-कानि0 360 अरुण चमोली मंगलौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here