दो अलग-अलग मामलों में नाबालिग बालिकाओं के अपहरणकर्ताओ पुलिस ने दबोचा, दोनों नाबालिग सकुशल बरामद


आरोपी राजन पुत्र कैलाश

हरिद्वार 17 मई।कोतवाली रानीपुर में दिनांक 12.05.2024 को इसलाईल पुत्र फकरूद्दीन नि0 दादूपुर गोविन्दपुर ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को राजन पुत्र कैलाश द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे तहरीर दी, जिस पर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना के अनावरण तथा नाबालिग बालिका की तलाश एवं सुरागरसी पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास करते हुये नामजद आरोपी राजन की तलाश की गयी, अथक प्रयासो के कल गुरुवार को पुलिस टीम ने आरोपी राजन पुत्र कैलाश निवासी माजरा , बढ़ेडी राजपूतान थाना बहदराबाद को दबोचकर नाबालिग बालिका को मंगलौर के मोहल्ला सराय अजीज के पास चुंगी न0-5 से सकुशल बरामद किया गया ।

उधर, कोतवाली लक्सर क्षेत्र में नाबालिग को बहलाफुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को लक्सर पुलिस ने धर दबोचा, अपर्हता को भी किया बरामद।

 


आरोपी आशमोहम्मद उर्फ आशु पुत्र सलीम

मदनपाल पुत्र रतीराम निवासी ग्राम दरगाहपुर थाना लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर में अपनी नाबालिग पुत्री को आश मौहम्मद उर्फ आशु पुत्र सलीम निवासी निहंदपुर सुठारी नाम के व्यक्ति द्वारा दिनांक 15.05.2024 को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाने पर तहरीर दी गयी जिस पर कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 447/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर नाबालिक बच्ची देखते हुए तत्काल टीम गठित करते हुए खोजबीन शुरू की गई l

गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी/अपर्हता की बरामदगी हेतु सम्भावित स्थानों तलाश/छापेमारी कर दिनांक 16.05.2024 को अभियुक्त आश मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया, अभियुक्त/अपर्हता के सम्बन्ध में थाने पर आवश्यक कार्यवाही की गई l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here