हरिद्वार/रूडकी। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक कबाड़ी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई, जिससे गांव के लोग दहशत में है। कबाड़ी का काम करने वाला मृतक जाकिर हुसैन आसाम का निवासी था, जो अपने पूरे परिवार के साथ रुड़की के गाँव इब्राहिमपुर में रह रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या का कारण पैसे का लेन देन होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने इस मामले में एक कबाड़ी को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
जाकिर हुसैन के भाई अनवर के मुताबिक मृतक जाकिर हुसैन कबाड़ी का कार्य करता था, जिसके दो छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस अभी मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है।