उत्तराखंड हाइकोर्ट को ऋषिकेश में शिफ्ट करने के आदेश, अधिवक्ताओं में कही विरोध कही स्वागत

 

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को देहरादून जिले के ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल के मामले में राज्य सरकार की विशेष अपील पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुईं। मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने हाईकोर्ट की एक बेंच आईडीपीएल में शिफ्ट करने के मौखिक आदेश पर हाईकोर्ट बार गम्भीर हुई। कोर्ट के आदेश का बार ने भारी विरोध किया और चलती कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश से इस आदेश को वापस लेने को कहा, जिसमें मुख्य न्यायाधीश ने बात करने के लिए दो बजे का समय बार को दिया।

आईडीपीएल ऋषिकेश में उच्च न्यायालय की एक बेंच खोलने के लिए राज्य सरकार से 21 जून तक मांग जवाब

मामले के अनुसार ऋषिकेश स्थित इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आईडीपीएल) की कुछ याचिकाओं पर सुनवाई चल रही थी। इस याचिका में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मामले में ऑनलाइन जुड़ी हुई थीं। सुनवाई के बाद आदेश लिखाते समय मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट को हल्द्वानी के गौलापार शिफ्ट करने को गलत कदम बताते हुए कहा कि इसके लिए उपर्युक्त स्थल ऋषिकेश में आईडीपीएल की 850 एकड़ भूमि ठीक है। इस भूमि में से 130 एकड़ भूमि में पूर्व कर्मचारी रहते हैं।न्यायालय में मौखिक आदेश पारित होते ही अधिवक्ताओं के बीच खलबली मच गई। सभी अधिवक्ता बार सभागार में एकत्रित हुए और अपने अपने विचार रखे। सभी ने इसका विरोध किया जाये। जबसे कोर्ट बनी है, अभी तक जजों की पूरी नियुक्ति तक नहीं हुई। साल में एक बार कोर्ट शिफ्ट करने का मामला सामने आता है। इस मौके पर हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष डीसीएस रावत, सचिव सौरभ अधिकारी, विजय भट्ट, प्रभाकर जोशी, सय्यद नदीम ‘मून’, विकास गुगलानी, पुष्पा जोशी, रमन साह, ललित बेलवाल, दीप प्रकाश भट्ट, कुर्बान अली, कैलाश तिवारी, सौरभ पाण्डे, दीप जोशी, हरेंद्र बेलवाल, भुवन रावत, दुष्यंत मैनाली, डीएस मेहता, एमसी कांडपाल, अजय बिष्ट, लता नेगी, सुहैल अहमद सिद्दीकी आदित्य शाह आदि सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।

वही बार एसोसिएशन देहरादून के श्री राजीव शर्मा, एडवोकेट, (अध्यक्ष), श्री राजबीर सिहं बिष्ट, एडवोकेट, (सचिव), समस्त कार्यकारिणी, बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सदस्यगण एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बुधवार को हाईकोर्ट बेंच शिफ्ट करने के आदेश पर हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, जिसके सम्बन्ध  09.05.2024 को समय 12:00 बजे बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा एक प्रेस कान्फ्रेंस होगी जिसमें बार एसोसिएशन देहरादून अपना पक्ष रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here