बाबर खान, सम्पादक आईक्यू न्यूज़24x7
हरिद्वार/रूडकी
14 जून 2024
हरिद्वार जनपद के रूडकी तहसील के क्षेत्र
पिरान कलियर के पास एक गाँव से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 60 साल वर्षीय व्यक्ति ने अपनी मंदबुद्धि पोती को अपनी हवस का शिकार बनाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
मामला रुडकी तहसील क्षेत्र के थाना पिरान कलियर के पास गांव माच्छरहेड़ी का है। यहां के रहने वाले तेजपाल सिंह पुत्र मीर सिंह निवासी ग्राम माच्छरहेड़ी थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ने अपनी पोती को हवस का शिकार बना लिया है। आरोप है कि दादा काफी समय से इस घिनौनी करतूत को अंजाम दे रहा था। परिजनों को पता लगने पर आरोपी दादा के खिलाफ थाना पिरान कलियर ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दादा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़ा