हरिद्वार 26 नवंबर 2024।
पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों पर पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ो की धोखाधड़ी के आरोपों के चलते एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एस०आई०टी० गठित की गई। जो पायलट बाबा आश्रम के मामले में जांच करेगी।
आवेदक ब्रहमानन्द गिरी शिष्य श्री सोमनाथ गिरी जी (महायोगी पायलट बाबा जी) महायोगी पायलट बाबा आश्रम जगजीतपुर थाना कनखल, हरिद्वार द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र में पायलट बाबा आश्रम के अन्य साधू संतों के विरूद्ध पायलट बाबा जी के साथ करोडों रूपये की हुई धोखाधडी, पायलट बाबा के उपचार में बरती गई लापरवाही एवं आश्रम की सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द करने सम्बन्धी अंकित आरोपों की जांच हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है।
विज्ञापन
एस०आई०टी० में जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर, (सदस्य),SI मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष कनखल (सदस्य), SI अमित नौटियाल थाना कनखल (सदस्य), SI पवन डिमरी सी०आई०यू० हरिद्वार (सदस्य), हे0का0 298 ना०पु० जसवीर थाना कनखल (सदस्य), का0 648 ना०पु० वसीम सी०आई०यू० हरिद्वार (सदस्य), बनाया गया।