झगड़ा कर रहे अवैध असलाह के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

बाबर खान
हरिद्वार/मंगलौर
15 अगस्त 2024।

हरिद्वार पुलिस ने खुलेआम सड़क पर अवैध असलाह को लहराते हुए झगड़ा कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

दिनांक 14 अगस्त की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई की कुछ लड़के ग्राम उल्हेडा से खेड़ाजट जाने वाले मार्ग पर तमंचे लहरा रहे हैं।

सूचना पर तुरंत पुलिस टीम को मौके पर टीम को भेजा गया तो वहां काफी सारे युवक खड़े थे तथा आपस में झगड़ रहे थे। जिसमे से कुछ युवक फरार हुऐ जिनमें से तीन आरोपियों बिन्टू पुत्र मोहर सिह निवासी ग्राम मीरगपुर थाना देवबन्द सहारनपुर को मस्कट के साथ, गौरव पुत्र देशराज सिह निवासी कैहडा लक्सर हरिद्वार को देशी पिस्टल के साथ व निशांत पुत्र विनोद कुमार निवासी गनोली लक्सर हरिद्वार को देशी तंमचा और कारतूसों के साथ मौके से पकडा गया।

पकड़े गए आरोपियों विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा किया गया।

पुलिस टीम में उ0नि0 देवेन्द्र सिह तोमर, उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, कांनि0 1541 तेजपाल, कांनि0 1184 सिकन्दर, कांनि0 939 पंकज, कांनि0 381 सुधीर शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here