अजब-गजब: मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन तोड़ने वाले का बामसेफ के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओ से किया स्वागत

बाबर खान

हरिद्वार/ज्वालापुर 21 अप्रैल 2024।जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर में  ईवीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश करने वाले  रणधीर भारत के आवास पर बामसेफ के ऑफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

बता दें, गत 19 अप्रैल को हरिद्वार लोकसभा सीट के ज्वालापुर इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ पर मतदान के दौरान रणधीर भारत निवासी मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर जनपद हरिद्वार ने वोटिंग मशीन पटककर तोड़ने की कोशिश की थी।

वीडियो देखें-https://youtu.be/LWq2QNcRA-I?si=A9SlN0_VbNHuqS5z

बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने बताया बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मूल निवासी महानायक माननीय वामन मेश्राम जी के द्वारा 2013 से लगातार ईवीएम मशीन के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन से प्रेरित होकर ,2024 के लोकसभा आम चुनाव में फ्री ,फेयर एंड ट्रांसपेरेंट चुनाव न कराने से नाराज सरकार एवं केंद्रीय चुनाव आयोग के विरोध में जहां देश के मतदाताओं ने मतदान के प्रथम चरण के दौरान 19 अप्रैल 2024 को ईवीएम मशीन में वोट न डालकर अधिकांश मतदाताओं ने ईवीएम से जबरन कराए जा रहे चुनाव का बहिष्कार किया है वही उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 126 पर मूल निवासियों की किस्मत फोड़ने वाली ईवीएम मशीन को तोड़ने वाले ज्वालापुर कड़छ मोहल्ले के रणधीर भारत को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर फूलमाला पहनाकर बामसेफ के ऑफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया

रणधीर भारत  ने कहा कि ईवीएम मशीन आधुनिक मनुस्मृति है। ईवीएम वोट चोरी करके लोकतंत्र की हत्या कर मूल निवासी बहुजन समाज की किस्मत फोड़ रही है। इसलिए मैंने ईवीएम मशीन को तोड़कर लोकतंत्र को बचाने के लिए देश को संदेश देकर मैंने कोई अपराध नहीं किया क्योंकि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम मशीन की चोरी पकड़ने के लिए ईवीएम मशीन के साथ वीवीपीएटी मशीन लगाई है। वीवीपीएटी मशीन लगाकर ईवीएम पर संदेह जताया हैं।

 स्वागत करने वालों में भंवर सिंह प्रदेश संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा उत्तराखंड ,पास्टर सुरेंद्र ,एक्स प्रिंसिपल फूल सिंह ,एक्स प्रिंसिपल राजकुमार गौतम, सरोज पाल सिंह ,मोहम्मद इमरान, संजीव बाबा ,मोहम्मद नसीर अहमद, मोहम्मद आदिल,आशु धीमान, प्रताप सिंह ,अशोक कुमार ,मोंटी, प्रकाश, कृष्ण पाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here