UKPSC Recruitment 2024 : उत्तराखंड में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजो में लेक्चरार के 525 पदों पर सीधी भर्ती

बाबर खान
हरिद्वार
22 जुलाई 2024 ।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 525 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के विषयवार रिक्त 525 पदों एवं लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सहायक शोध अधिकारी के रिक्त 01 पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन दिनांक 23 जुलाई, 2024 को आयोग की वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रमुख तिथियां इस प्रकार है-

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 23 जुलाई, 2024

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : 12 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)

आवेदन शुल्क-Net Banking/Debit Card/Credit: Card/UPI द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि 12 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि : 18 अगस्त, 2024 से 27 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक / पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग कीवेबसाइट- psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों / निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें। ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु अभ्यर्थी ukpschelpline@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here