बाबर खान, हरिद्वार/रूडकी 29 अक्टूबर 2024।
- खनन कारोबारी ने दूसरे खनन कारोबारी की हत्या कराने के ईरादे से चलवायी थी गोलियाँ
- मिट्टी भरान को लेकर मिली परमिशन के चलते दोनों पक्षों के बीच हुई थी रंजिश
- इनकाउंटर के दौरान एक बदमाश को पकड़ पहले ही भेजा जा चुका है जेल
कोतवाली रूडकी पर 20 अक्टूबर को गुलाम साबिर पुत्र ताहिर हसन निवासी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया गया कि 02 मोटर साईकिल पर सवार 03 व्यक्तियों ने उसके ऊपर जान से मारने की नियत से नगला ईमरती अण्डर पास के फायर किया था उसकी गाडी पर तीन फायर लगे व अपनी जान बचाने को लेकर भागने पर उसके उपर किये गये फायर से एक राहगीर वारिस को गोली लगने पर घायल होने के सम्बन्ध मे दाखिल की थी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया।
हमारे यहाँ हर प्रकार के सैकेंड हैंड📱मोबाइल फोन खरीदे और बेचे जाते है और एक्सचेंज भी होते हैं।
नोट- फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है।
आज ही विजिट कीजिये-⤵️
MOBILE मण्डी शिवालिक पेट्रोल पम्प नियर ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर,हरिद्वार 📲 9045246567, 8077622771
घटना के आसपास के चश्मदीद गवाहों के बयान सहित अन्य डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर लगातार बदमाशों की तलाश करते हुए दिनांक 23 अक्टूबर को थाना बहादराबाद पुलिस के साथ मिलकर मुठभेड में एक बदमाश नितीश कुमार को दबोच लिया जबकी अन्य 03 बदमाश मौके से भाग गए।
पड़ताल जारी रखने पर टीम ने दिनांक 28 अक्टूबर को मुकदमा से संबंधित मुख्य षड़यंत्रकारी सुधीर व शूटर प्रीतम उर्फ कल्लू को घटना मे प्रयुक्त तमंचा, कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित दबोच लिया।
आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर षडयन्त्र में 03 अन्य के शामिल होने व मुठभेड में घायल आरोपी सहित वारदात में चार शूटरो के शामिल होने की जानकारी मिली। तत्पश्चात टीम द्वारा 03 षड़यंत्रकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
चारों शूटर में से दो शूटर को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी की तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपी-
1- सुधीर पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम कुंआखेड़ा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार (मुख्य षडयन्त्रकारी)
2- प्रीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कुंआखेड़ा को० लक्सर जनपद हरिद्वार ( शूटर )
3- मुर्सलीन पुत्र मुस्तकीम निवासी इक्कड खुर्द थाना पथरी हरिद्वार
4- हसनुज्जमा पुत्र अख्तर निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
5- आरिफ उर्फ हाकम पुत्र घसीटा निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में कोतवाली रुड़की से प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट, एसएसआई धर्मेन्द्र राठी, उ0नि0 विपिन कुमार, का0 रंगमोहन, का0 अनिल चौहान, हे0का0 देवेन्द्र चपराणा, हेकानि0 संदीप शामिल रहे।
सम्मानित पाठकों को IQ news टीम के ओर से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।