हरिद्वार/रुड़की
06 अप्रैल 2025।
जिला हरिद्वार के रुड़की में एक मकान मालिक को किरायेदार महिला से कमरा खाली करना महंगा पड़ गया। कमरा खाली कराने से नाराज महिला के मित्र ने मकान मालिक के घर पर रात में अपने साथियों के साथ मिलकर पथराव व फायरिंग कर दी। हरिद्वार पुलिस ने आरोपी महिला के मित्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला जिला हरिद्वार के रुड़की कोतवाली क्षेत्र का है। यहां गुलाब गुप्ता पुत्र बलदेव निवासी निवास नगर, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार के घर पर एक महिला किरायेदार रहती थी। कुछ दिनों पहले गुलाब गुप्ता ने महिला से कमरा खाली करा लिया था। कमरा खाली कराने से आग बबूला हुए महिला के मित्र ने 01अप्रैल की रात को मकान मालिक के घर पर अपने साथियों के साथ मिलकर ईंट पत्थर बरसाए जब इससे मन नही भरा तो हवाई फायरिंग की।
मकान मालिक गुलाब गुप्ता ने आज 06 अप्रैल कोतवाली रुड़की पर कोतवाली रुड़की पर तहरीर देकर बताया कि 1 अप्रैल की रात को दो मोटर साइकिल पर सवार 6 अज्ञात लड़कों ने उसके घर पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया एवं हवाई फायरिंग की गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश पर कोतवाली रुड़की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की तलाश में गहन सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में शामिल अभियुक्त कार्तिक पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेड़ी नागल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष को एक तमंचा व एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार गया।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गुलाब गुप्ता के मकान पर उसकी महिला मित्र किराए पर रहती थी, जिससे मकान मलिक ने कमरा ख़ाली करा लिया था इसी बात पर नाराज अभियुक्त ने अपने अन्य दोस्तों संग मकान मालिक को डराने के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया।
पत्थरबाजी व फायरिंग प्रकरण में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।