प्रोपर्टी डीलर की गुमशुदगी का पुलिस ने किया राजफाश, लुटेरों ने पकड़े जाने के डर से की थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

जैनुल अंसारी,
हरिद्वार/खानपुर
13 दिसम्बर 2024।



 

जनपद देहरादून निवासी प्रॉपर्टी डीलर की गुमशुदगी का हरिद्वार पुलिस ने राजफाश़ कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। हत्यारोपियों ने पहले प्रोपर्टी डीलर से लूट का प्रयास किया फिर पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी थी।





बीते 09 दिसम्बर को कुड़कावाला थाना डोईवाला देहरादून निवासी रमेश चन्द s/o स्व0 निकसाराम ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि दिनांक 08-12-2024 को उनके बेटे रामशंकर उम्र लगभग 48 वर्ष जो कि दिन में ग्राम –कुड़कावाला डोईवाला देहरादून से अपनी प्रोपर्टी डीलिंग के आफिस निकट पैट्रेल पम्प खानपुर आया था समय करीब 6.00 बजे सांय को उसके फोन नं0- 8439381977 पर फोन किया गया तो उसका फोन लगातार बन्द आ रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना खानपुर पर गुमशुदगी पंजीकृत किया गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु एसपी ग्रामीण व सीओ लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ सहित व्यापक प्रचार प्रसार हेतु फोटो पम्पलेट चस्पा किये गये। आज दिनांक 13-12-2024 को सटीक जानकारी, कुशल सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी और कॉल डिटेल विश्लेषण के आधार पर मुखबिर की सूचना पर ग्राम चन्द्रपुरी से संदिग्धों से पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गुमशुदा रामशंकर हमारे गांव में आता रहता है। उसकी हमारे गांव के आसपास जमीन भी है हमे पता था कि रामशंकर अच्छे रुपये पैसे वाला आदमी है। दिनांक 08-12-24 को हम दोनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ कम्बलपुर खेतों की तरफ गये थे तो वहां पर हमे रामशंकर मिल गया फिर हमने रामशंकर को जमीन देखने के बहाने बुलाया और अन्दर खेत में पकड लिया और उसकी मुहं दबाकर हाथ पैर बांध लिये फिर उसके बाद हमने उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल 400 रुपये मिले। फिर हमें रामशंकर पर गुस्सा आ गया तब हमनें रामशंकर का मोबाईल फोन ले लिया और उसको डराकर उससे उसके फोन का पासवर्ड और फोन पे का पिन मांगा फिर हम लोग डर कि कहीं रामशंकर हमें जेल ना भिजवा दे वह चिल्ला रहा था तब हमने रामशंकर के मुहं पर टेप लगा दिया और उसका मुह बन्द कर दिया थोडी देर बार रामशंकर की मौत हो गयी थी फिर हम लोग डर गये और हमने रामशंकर की शव को अपनी कार सं0 UP12 AN 8378 KUV 100 से लेकर चन्दपुरी घाट के आगे गये और रामशंकर के शव को एक कट्टे में डालकर रेत में गड्ढा खोदकर उसे दबा दिया और घर वापस आ गये।उसके दूसरे दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मंगलौर पेट्रोल पम्प पर गया था तथा अलग अलग कुल 30000 (तीस हजार रुपये ) निकाले थे। अगले दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मण्डावर बिजनौर गया लेकिन मोबाईल फोन से रुपये नहीं निकल पाये। तीसरे दिन रोबिन रामशंकर के मोबाईल से रुपये निकालने के लिये मीरापुर गया था लेकिन वहां भी रुपये नहीं निकल पाये। फिर उसके बाद अक्षय व अंकित ने उस मोबाईल फोन दाबकीखेडा में रास्ते के किनारे गड्ढा खोद कर उसमें दबा दिया तथा रामशंकर की मोटरसाईकिल को मेन सडक पर छोड दिया। घटना के दिन ही हमने रामशंकर के टोपी और हेलमेट तथा उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य दस्तावेजों को मेन रोड पर टायर फैक्ट्ररी के पास फेंक दिया। पुलिस ने रोबिन पुत्र कमल सिंह व अक्षय पुत्र प्रेमसिंह निवासीगण चंद्रपुरी खादर थाना खानपुर को गिरफ्तार कर थाना खानपुर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार अभियुक्त अंकित पुत्र अमरपाल  चन्दपुरी खादर थाना खानपुर की तलाश की जा रही है।

हत्या प्रकरण की गुत्थी सुलझाने में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक खानपुर रविन्द्र शाह, उ0नि0 बबलू चौहान, उ0नि0 भजराम चौहान, उ0नि0 उपेन्द्र सिंह, उ0नि0 समीप पाण्डेय, उ0नि0 उमेश कुमार लोधी (चौकी प्रभारी इमली खेड़ा), कानि0 सुनील कुमार, कानि0 अरविन्द रावत और C.I.U. रुड़की प्रभारी उ0नि0 संजय पूनिया व टीम शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here