Murder: गला रेत कर की दरोगा की बेटी की हत्या , हत्यारे ने भी चीला नहर में कूदकर की ख़ुदकुशी

देहरादून । देहरादून में थाना रायवाला क्षेत्र के ग्राम छिद्दरवाला में तीन पानी पुलिया के पास एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। युवती के पिता देहरादून कोतवाली में दरोगा हैं। दारोगा की बेटी की हत्या गला रेतकर की गई। ​पुलिस का दावा है घटना को अंजाम देने वाले युवक ने चीला नहर में कूद कर जान दे दी।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब कुछ राहगीर तीनपानी पुलिया के पास से गुजरे तो उन्होंने वहां एक युवती का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर खून भी पड़ा हुआ था, जिससे संभावना जताई जा रही थी कि इसी स्थान पर किसी धारदार हथियार से युवती का गला रेत कर हत्या की है। पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर ली है। मृतक युवती की पहचान आरती डबराल (करीब 20-22 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि हत्या कर खुदकुशी करने वाले युवक की शिनाख्त शैलेंद्र भट्ट निवासी टिहरी के रूप में की गई हैं। आरती के पिता शिव प्रसाद डबराल कोतवाली देहरादून में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है। बताया जा रहा है कि, आरती रविवार की शाम ऋषिकेश स्थित अपने परिवार वालों को एक बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। आज सुबह छिद्दरवाला तीनपानी पुलिया के नीचे आरती का खून से लथपथ शव मिला।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here