Job Recruitment: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, उत्तराखंड में 1744 पदों पर बम्पर भर्ती,

बाबर खान
03 अगस्त 2024।

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये अच्छी ख़बर है। उत्तराखंड में सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं। जिसकी परीक्षा की तैयारी कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अगस्त का महीना बेहद खास होने जा रहा है। दरअसल, इस महीने युवाओं को 1744 पदों पर भर्ती होने का मौका मिलेगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस महीने में दो परीक्षाओं के कार्यक्रम तय किये हैं। जिसमें सहायक अध्यापक(एलटी) और स्केलर पद के लिए होने वाली परीक्षा शामिल है। युवाओं के सामने शिक्षक बनने का बड़ा मौका होगा, वहीं स्केलर पद के लिए निकाली गई विज्ञप्ति के माध्यम से रोजगार को अवसर मिलेगा। सहायक अध्यापक (एलटी) और स्केलर पद के लिए होने जा रही परीक्षाओ के कार्यक्रम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तय किया जा चुका है और तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अगस्त महीने में सहायक अध्यापक (एलटी) की बड़ी परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करवाने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए इसी साल मार्च महीने में विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसके तहत 22 मार्च से 12 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थियों द्वारा इसके लिए आवेदन किए गए थे। सहायक अध्यापक पद पर शिक्षा विभाग में काम करने के लिए बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया।

जानकारी के अनुसार इस पद के लिए 52000 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए है। सहायक अध्यापक के कुल 1544 पदों के लिए भर्ती होनी है, जिसके लिए 18 अगस्त को परीक्षा का दिन तय किया गया है। यह परीक्षा राज्य के सभी 13 जिलों में आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए राज्य भर में कुल 153 सेंटर बनाए जाएंगे।
इसी माह दूसरी परीक्षा स्केलर पद के लिए होनी है। इस परीक्षा के लिए भी युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन किए हैं। स्केलर पद के लिए इसी साल मार्च महीने में विज्ञप्ति जारी की गई थी। युवाओं को इस पद पर आवेदन करने के लिए 18 मार्च से 8 अप्रैल तक का समय दिया गया था। स्केलर पद पर कुल 12 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे, जिसमें से अब 9000 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए वैध रह गए हैं। ये परीक्षा स्केलर के 200 पदों के लिए होने जा रही है। जिसके लिए राज्य के 04 जिलों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है, फिलहाल कितने सेंटर रहेंगे इस पर विचार किया जा रहा है। स्केलर पद के लिए यह परीक्षा 25 अगस्त को होने जा रही है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दोनों ही महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए तैयारी की जा रही है। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इन परीक्षाओं की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। साथ ही पुलिस और प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा, खासतौर पर इंटेलिजेंस भी इन परीक्षाओं पर सीधी नजर रखेगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दोनों परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे है। आयोग इसके लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है। आयोग की तरफ से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी सलाह दी जा रही है, ताकि परीक्षा को पारदर्शी बनाने में अभ्यर्थी भी अपना योगदान दे सके। अभ्यर्थियों से अपनी मेहनत के आधार पर ही परीक्षा केंद्र में पहुंचने के लिए कहा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here