विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
देहरादून । आईएसबीटी अपने विशिष्ट कार्यों के लिए जाने जाने वाले लोकप्रिय चौकी इंचार्ज संजीत कुमार का स्थानांतरण होने पर क्षेत्र वासियों द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चौकी में अपने विशिष्ट कार्यों से लोकप्रिय हुए चौकी इंचार्ज का स्थानांतरण होने पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। लोगों ने कहा की चौकी इंचार्ज संजीत कुमार अगर कुछ दिन और रुकते तो चौकी क्षेत्र की कुछ समस्याएं और सुलझ जाती।
तेजतर्रार चौकी इंचार्ज ने चौकी का प्रभार संभालते ही क्षेत्र से क्षेत्र में होने वाले अवैध कारोबारों से लेकर दलालों के जमवाड़े को जुए के अड्डे वह भांग की बिक्री को खत्म करने का पूरा प्रयास किया और सफल भी रहे वहीं क्षेत्र की जनता भी उनके कार्यों की बढ़-चढ़कर प्रशंसा कर रही थी। उनके स्थानांतरण हो जाने पर अब लोग उन्हें दोबारा आईएसबीटी में देखना चाहते हैं। विदाई समारोह के इस मौके पर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में
*आईएसबीटी चौकी इंचार्ज के स्टाफ द्वारा दी गई बधाई si सत्येंद्र भाटी, si सुनील कुमार, si डालेंद्र कुमार चौधरी, रितेश, संदीप, मानसिंह, मनोज,सरोज,रोशन,*
*उन्हें अंगवस्त्रम और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें सम्मानजनक भावभीनी विदाई दी।*