Haldwani violence: रिटायर्ड अधिकारियों ने पत्र भेज कर हल्द्वानी हिंसा की कड़ी निंदा की, प्रशासन की कार्यवाही पर उठाए सवाल

देहरादून। हल्‍द्वानी हिंसा मामले में 83 रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों ने राज्‍य की चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी को पत्र भेजा है। पत्र में हलद्वानी के बनभूलपुरा हिंसा की कड़ी निंदा की गई है। साथ ही प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने की मांग की गई है।

रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों के कांस्टीट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप ने यह पत्र भेजा है और प्रशासन की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया है। पत्र में उन्‍होंने घटना के बाद अगले 8 दिनों तक कर्फ्यू गलत बताया है। पत्र में 83 रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। ज्ञात रहे कि यह ग्रुप लव जिहाद मामले में 2023 में भी ऐसे ही पत्र दो बार लिख चुका है।

बता दे,उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू में और ढील दी गई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्फ्यू अब केवल रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ही रहेगा

नैनीताल की जिला अधिकारी वंदना सिंह द्वारा रविवार को जारी एक आदेश के अनुसार, अब बनभूलपुरा में कर्फ्यू में सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक 17 घंटे की ढील दी जाएगी और अगला आदेश जारी किए जाने तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।

इस बीच, बनभूलपुरा हिंसा में नामजद आरोपी एजाज कुरैशी निवासी गोपाल मंदिर, नईबस्ती की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली गई। हिंसा के सिलसिले में अब तक 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि हिंसा का कथित मुख्य षडयंत्रकर्ता अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद अब भी फरार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here