धोखाधड़ी: स्कूल कार्यालय प्रभारी ने फर्जी फीस रसीद छपवाकर लगाया करोड़ो का चूना, पुलिस ने भेजा जेल

उत्तरकाशी,
02 अक्टूबर 2024।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल की कार्यालय प्रभारी द्वारा स्कूल फीस की फर्जी रसीद छपाकर एक करोड़ों नौ लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

मिली जानकारी के मुताबिक, अल्पाइन स्कूल उत्तरकाशी की चेयरमैन जया पटेल ने पुलिस कोतवाली उत्तरकाशी को तहरीर देकर श्रीमती अनुराधा पत्नी विकास रावत हाल निवासी पंवार भवन उत्तरकाशी जो स्कूल में वर्ष 2013 से कार्यालय प्रभारी थी तथा स्कूल के बच्चों के समस्त शुल्क का लेन-देन का कार्यभार करती थी। अनुराधा ने फर्जी फीस रसीद छपवाकर
1,09,12,143/- रुपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में पर मु0अ0सं0 54/2024 धारा 316(4)/318(4)/336(3)/338/340(2)/61(2) बीएनएस बनाम अनुराधा आदि पंजीकृत किया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह कोतवाली उत्तरकाशी ने विवेचक SSI दिलमोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जिसमें स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों ,रजिस्टरों,बैंक डिटेल, खंगाले गये, वहीं स्कूल में अध्यनरत छात्रों के अभिभावकों के बयान ,संदिग्धों से पूछताछ व साक्ष्यों के आधार पर घटना में तथ्य सही पाये जाने पर मंगलवार को SSI दिलमोहन सिंह बिष्ट ,महिला कांस्टेबल 344 ना०पु० रुचि नेगी द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here