Fraud: धोखाधड़ी कर युवती से किया तीसरा निकाह, पहले दो निकाह का राजफाश होने पर शौहर ने बीवी को घर से निकला, शौहर के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

उमर खान
हरिद्वार/ज्वालापुर

एक व्यक्ति ने बहला फुसला कर धोखाधड़ी कर एक युवती से तीसरा निकाह करने का मामला सामने आया है। तीसरी पत्नी को पूर्व में हुए दो निकाह होने का पता लगने पर व्यक्ति ने अपनी तीसरी पत्नी को घर से निकाल दिया। पत्नी ने मायके पहुंचकर ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति ने उससे निकाह करने के दौरान पहले की दो शादी होने की बात छिपाई थी। ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, ज्वालापुर कोतवाली में पीड़ित ने शिकायत देकर ने बताया कि प्रार्थिया निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा का निकाह 20 सितंबर 2022 को आमिर खान निवासी नूर बस्ती, छप्पर वाली गली नंबर चार सहारनपुर से हुआ था। निकाह के दौरान आमिर ने शपथपत्र दिया था जिसमे उसने खुद को अविवाहित बताया था। निकाह के कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि आमिर पहले से ही शादीशुदा है। उसने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आमिर ने एक निकाह अहबाबनगर ज्वालापुर निवासी युवती से अगस्त 2019 को किया हुआ है।

इसके बाद पता चला कि आमिर ने इससे पहले मुजफ्फरनगर निवासी युवती से भी निकाह किया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अन्य निकाह का राज खुलने पर पति उसे डरा धमकाता आ रहा है। निकाह की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहता है। मायके वालों से भी मिलने नहीं देता। बेटी का जन्म होने के बाद से पीड़िता का और ज्यादा उत्पीड़न करने लगा।

आरोप है कि पहले दो निकाह की बात छिपाकर तीसरा निकाह किया गया है। हकीकत सामने आने पर पति ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। ज्वालापुर कोतवाली में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर रही एस आई ललित चुफाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here