बाबर खान हरिद्वार/मंगलौर 12 सितम्बर 2024।
हरिद्वार जिले के कस्बा मंगलौर में नहर पटरी के पास नसीरपुर कलां-पुरकाजी मार्ग पर देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी हैं। दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश कुछ दिन पूर्व कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेड़ी लूट मामले में लिप्त थे। सूचना पर पुलिस पहुंची तो बदमाश वहां से भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ में घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।
एसएसपी हरिद्वार और SP देहात ने रात में ही अस्पताल पहुचकर मामले की जानकारी ली।