पूनम, मेघा व दीप्ति रही विनर्स

देहरादून। Embellish Mrs. India Season 2 एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-2(2024) के ग्रैंड फिनाले का परिणाम जारी कर दिया गया है। सिल्वर कैटेगिरी में विनर-पूनम फर्स्ट रनरअप-दीपा व सेकंड रनरअप-अर्चना पॉल को घोषित किया गया। गोल्ड कैटेगिरी में मेघा को विनर, प्रियंका को फर्स्ट रनरअप व ममता गोला को सेकंड रनरअप चुना गया। वहीं, प्लैटिनम कैटेगिरी में दीप्ति पंत को विनर, एंजेला को फर्स्ट रनरअप व लक्ष्मी को सेकंड रनरअप रही।

संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में ईम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-2(2024) के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने बताया कि ग्रैंड फिनाले में सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम कैटेगरी के अनुसार कुल तीन-तीन राउंड हुए। जिसमें वेस्टर्न, इंडियन और गाउन राउंड के साथ ही प्रतिभागियों से सवाल-जवाब किये गए।

बताया कि हर कैटेगिरी में तीन-तीन विनर्स चुनी गयी। इवेंट की कोरियोग्राफी प्रशांत रावत, पर्सनालिटी ग्रूमिंग सूची अग्रवाल और मेकअप टीम न्यू अट्रैक्शन सैलून की ओर से किया गया। इवेंट कॉर्डिनेटर सारिका सिंह रही। चुनी गई विनर्स आगे चलकर अलग-अलग कंट्री में होने वाले ब्यूटी पीजेंट में अपने देश को रिप्रेजेंट करेंगी।

Embellish Mrs. India Season 2

सब कांटेस्ट मिसेज पॉपुलर अनिता नौटियाल, मिसेज टैलेंटेड अर्चना पॉल अरोड़ा, मिसेज टैलेंटेड लक्ष्मी उनियाल, मिसेज फ्रेश फेस अनिता, ब्यूटीफुल स्माइल प्रीति, मिसेज कैटवॉक हिमांशु और अर्चना पॉल, मिसेज डांसिंग दिवा मधु और काव्या, मिसेज ब्यूटीफुल हेयर सोनिया, मिसेज फोटोजेनिक पूनम, मिसेज स्टाइल दिवा रजनी गिरी और प्रियंका, मिसेज ग्लोइंग स्किन तन्वी गुप्ता, मिसेज कॉंफिडेंट तनु और मेघा, मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल दीप्ति, मिसेज एक्टिव लक्ष्मी उनियाल, मिसेज परफेक्ट दीपा के नाम रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here