Babar khan,
हरिद्वार 19 मार्च। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कलेक्ट्रट में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है। कलेक्ट्रट के मेन गेट से 100 मीटर पहले प्रत्याशियों के वाहन रोक दिए जाएंगे। भीड़ को कोर्ट तिराहे से आगे जाने नही जाने दिया जाएगा। भीड़ कलेक्ट्रेट के मेन गेट से अंदर प्रवेश न कर सके इसके लिए सुरक्षा घेरा बनाकर पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला अधिकारी हरिद्वार के अनुसार, प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।