Double murder mistry : दोहरे हत्याकांड से धर्मनगरी में फैली सनसनी, मृतको के परिजनों की दिवाली की खुशियां मातम में बदली

बाबर खान
हरिद्वार
30 अक्टूबर 2024।

आज बुधवार को छोटी दीपावली के दिन सुबह धर्मनगरी हरिद्वार में दो हत्याओं की सूचना से सनसनी फैल गयी।यहाँ  एक युवक ने मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी घटना में एक प्रसाद विक्रेता की किसी अज्ञात ने पत्थर से वार कर हत्या कर दी। प्रसाद विक्रेता का लहूलुहान शव उसकी दुकान में मिला। डबल मर्डर की घटना से शहर में सनसनी फैली हुई है।



         विज्ञापन



हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडीघाट के पास खत्ता बस्ती में साले ने अपने जीजा को बेरहमी से लाठी डंडो से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी साला फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, खत्ता बस्ती चंडीघाट में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश आसपास रहते है।मंगलवार देर रात जीजा साला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गालीगलौच से गुस्साए लड्डू उर्फ लक्की ने लाठी डंडों से अपने जीजा दुर्गेश पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दुर्गेश की मौत हो गई। दुर्गेश की मौत के बाद गुस्साए परिजन लक्की के घर पहुँचकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्गेश के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित
और आरोपी सगे रिश्तेदार होने के चलते उनके घर आसपास हैं। इसलिए तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।

वहीं दूसरी घटना में हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में सुबह एक व्यक्ति की खून से लथपथ शव उसकी दुकान से मिला है। मृतक प्रसाद की दुकान चलता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक के सिर और मुँह पर चोट है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मृतक की शिनाख्त महेश उर्फ़ कल्लू निवासी टंकी नंबर 6 मायापुर के रूप में हुई है, जो हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रसाद विक्रेता था। महेश के मुंह और सिर पर पत्थरों से बुरी तरह वार किए गए हैं। प्राथमिक तौर पर पुलिस मान कर चल रही है कि देर रात को ही महेश की हत्या की गई होगी। महेश का शव प्रसाद की दुकान के अंदर फोल्डिंग बेड पर बरामद हुआ। उसके सिर और मुंह पर चोट निशान पाए गए हैं। एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने दोहरे हत्याकांड के जल्द खुलासे के पुलिस टीम को निर्देश दिए हैं।



आप सभी सम्मानित  पाठकों को

IQ news  टीम 

 की ओर से  दीवाली की हार्दिक  शुभकामनाएं।



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here